नैनीताल। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन को 15 जून तक बड़ा दिया गया है। जिस पर व्यपारियों ने अपने प्रदर्शन को तीव्र कर दिया और सड़को पर उतरकर हाथ मे कटोरा लेकर भीख मांग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जाहिर किया।
मंगलवार को प्रंतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में नगर के समस्त पदाधिकारीयों व व्यापारियों सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर सरकार के इस फैसले पर अपना रोष व्यक्त किया सभी व्यपारियो ने एकत्र होकर मल्लीताल राम सेवक सभा से रिक्शा स्टैंड पंतपार्क तक जुलूस निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व रिक्शा स्टैंड पर कटोरा हाथ मे लेकर सड़को पर भीख मांग कर सरकार का विरोध किया। इस दौरान व्यापारियों ने नारा लगाया की तीन दिन शराब पियों और दो दिन खाना खाओ। सरकार यही चाहती है। उन्होंने लॉकडाउन की अवधि को ख़त्म कर जल्द ही व्यापारियों के प्रतिष्ठनो को खोलने की मांग की।

अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने कहा कि यदि सरकार द्वारा लॉक डाउन को खत्म नही किया तो व्यापारी आंदोलन को राज्य स्तर तक उग्र कर देंगे। कहा कि बुधवार को सभी व्यापारी संगठन सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।
इस दौरान व्यापार मंडल सचिव त्रिभुवन फर्त्याल, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, मोहम्मद रईस खान, महिला उपाध्यक्ष भारतीय कैड़ा, उपसचिव परीक्षित साह, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्री, आनंद खंपा, पान सिंह खम्पा, गिरीश चंद जोशी, अनुराग साह समेत तमाम कारोबारी मौजूद रहे।