कोविड कर्फ़्यू में रियायतों के बावजूद भी व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी

 

नैनीताल। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा 15 जून तक कोविड कर्फ़्यू बड़ा दिया है। लेकिन राज्य सरकार व्यापारियों को कर्फ़्यू में रियायत देने के बाद भी व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। व्यापारियों ने सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बुधवार को प्रंतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में मल्लीताल ,तल्लीताल के व्यापारियों समेत टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, रिक्शा चालक एसोसिएशन व नाव चालक संघ ने संयुक्त रूप में लॉक डाउन खोलने को लेकर अपना रोष व्यक्त किया। सभी प्रदर्शनकारियों ने एकत्रित होकर मल्लीताल राम सेवक सभा से जुलूस निकालकर रिक्शा स्टैंड तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी। बुधवार को व्यापारियों को कांग्रेस महिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्य का समर्थन भी मिला।

इस दौरान मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि नैनीताल पर्यटन स्थल है और यहां पर पर्यटन की गतिविधियां सप्ताह के अंत में होती है और नैनीताल के सभी व्यापारी पर्यटन पर निर्भर है।कहा कि होम डिलीवरी का आदेश अव्यवहारिक है। इसलिए रेस्टोरेंट, खान पान से जुड़े सभी प्रतिष्ठान खोले जाएं। इस दौरान सभी ने उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर खानपान से जुड़ी अन्य सभी दुकानो को कोविड के नियमो के साथ खोलने की माग करी।

कहा कि इस दौरान पर्यटन से जुड़े सभी पर्यटको को कोविड के नियमो के साथ नगर में आने दिया जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि जल्द ही लॉकडाउन को ख़त्म कर सभी प्रतिष्ठनो को खोला नही गया तो उनके द्वारा आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।

इस दौरान मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, पूर्व विधायक सरिता आर्य, होटल एसोसिएशन के दिनेश साह, सचिव त्रिभुवन सिह फर्त्याल, परीक्षित साह, भारती कैड़ा, राजेश वर्मा सहित अन्य व्यापारी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *