नैनीताल। आम आदमी पार्टी के गांव – गांव कोरोना मुक्त अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को राजभवन वार्ड के शेरवुड कॉलेज क्षेत्र से हो गया,जिसके अंतर्गत वार्ड में क्षेत्रवासियों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक किया गया तथा ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम तथा पल्स सामान्य से अधिक आने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी गयी,
इस अवसर पर ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने निर्धन परिवारों में राशन वितरण किया अब पूरे उत्तराखंड को कोरोना मुक्त करना चाहती है इसलिए यहां घर -घर जाकर सेनिटाइज़ अभियान और लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया जा रहा है, ये अभियान कोरोना महामारी में उत्तराखंड को कोरोना मुक्त कराने में सहायक होगा।

70-80 लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जाँच की
इस अवसर पर ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, सुरेश चंद, नीरज आर्या, पवन, हिमांशु, गौरव, आदित्य सूरी, अंश चौहान, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, विमला देवी समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।