नैनीताल। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी साइबर ठग लगातार सक्रिय होते जा रहे हैं। नैनीताल में साइबर ठगों ने नगर के पूर्व चैयरमेन की फेसबुक की आईडी को हैक कर उनके परिजनों से पैसों की मांग की।
इस पर पूर्व विधायक मुकेश जोशी मंटू ने बताया कि उन्हें साइबर ठगी का पता तब चला जब उनके दोस्तों परिचितों का उन्हें पैसों से संबंधित कॉल आया।

जिस पर उनके परिचितों ने उन्हें उनके स्वास्थ्य के लिए पूछा और पैसे माने मांगे जाने का कारण पूछा। जिस पर उन्होंने पैसे मांगे जाने वाली बात से इंकार कर दिया। साइबर ठगी का अहसास होते ही उन्होंने अपने रिश्तेदार परिचित व दोस्तों को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली को दी और अपराधी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि साइबर ठगी का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है उन्होंने पूर्व विधायक मंटू जोशी की शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।