नैनीताल: सैनिक स्कूल के 19 भूतपूर्व छात्र करेंगे देशसेवा

 

नैनीताल/भवाली। शनिवार को को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इसमें देश के में 341 सैन्य अफ़सर भारतीय सेना में सम्मिलित हुवे।

वही सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के भूतपूर्व 19 भी थे। विद्यालय प्रधानाचार्या कर्नल डॉ स्मिता मिश्रा ने बताया कि भूतपूर्व छात्र अविनाश यादव 2014 में विद्यालय से पासआउट हुए थे। मोहित भट्ट एवं भगत सिंह 2015 में पास आउट हुए, अजय मिश्रा एवं अंकित बडोनी 2016, मनोज बोरा, नवीन पंत, यश चौधरी, अनुज चौधरी, राजेंद्र आर्या, यथार्थ अग्रवाल, पार्थ भट्ट, भरत फर्स्वाण, कार्तिकेय गुप्ता, आयुष चौधरी, अनंत पांडे, संगम त्यागी, जगमोहन सिंह एवं देवेश जोशी 2017 में विद्यालय से पासआउट हुए थे।

उन्होंने बताया कि परेड में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला। जिसे कंपनी की ओर से विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे अंकित बडोनी ने ग्रहण किया। सभी ऑफिसर्स अब देश की सेवा में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।
विद्यालय छात्रों की इस उपलब्धि पर अत्यधिक हर्षित है।

विद्यालय प्रधानाचार्या कर्नल डॉ स्मिता मिश्रा ने विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने के लिए कैडेट्स के चयन पर अपार हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम. प्रेम कुमार, उप प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेशकुमार, जी. एस. जोशी ने छात्रों को शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *