नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में लीज पर लिए होटल पर दोबारा होटल स्वामी द्वारा कब्जा कर लेने का मामला सामने आया है। जिस पर होटल लीज पर लिए महिला ने होटल स्वामी के खिलाफ आरोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल तल्लीताल भाबर निवासी संध्या शर्मा ने तहरीर देते हुए है कहा कि बीते माह एक फरवरी से 31 दिसम्बर 2021 तक के लिए मल्लीताल क्षेत्र में होटल लीज पर लिया गया था। कहा कि उन्होंने सौदे के अनुसार होटल स्वामी को 17 लाख रुपये चैक व कैश के माध्यम से दे दिए है, जिसके बाद भी होटल स्वामी लीज कैंसिल करने की बात कर रहा है। जब वह कोरोना संक्रमित हुई तो होटल स्वामी ने उनसे अप्रैल माह में होटल की चाबी ले ली और होटल में कब्जा कर लेनदेन के सभी कागजात गुम कर दिए।
महिला ने बताया कि अब होटल स्वामी उसे धमकी दे रहा है कि वह दोबारा होटल में आई तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है। जिस पर महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग करी है।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।