भवाली – सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के दो विद्यार्थी शिवांक तेवाड़ी एवं अभिनव सिंह कल भारत के श्रेष्ठ सैन्य तकनीकी संस्थान मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग महू मध्य प्रदेश से पास आउट होंगे।
जानकारी के अनुसार इन दोनों छात्रों ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत कोर्स 37 में प्रवेश लिया था। सबसे पहले यह दोनो बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए 2017 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया शामिल हुए और एक वर्ष पश्चात् इन दोनों छात्रों ने मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, महू ज्वाइन किया।
जहाँ से इन्हें बी. टेक की डिग्री प्राप्त होगी। जिसके बाद यह छात्र देश सेवा के लिए अपनी – अपनी यूनिट को ज्वाइन करेंगे। दोनों ही छात्रों ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम. प्रेम कुमार, उप – प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेश कुमार, श्री जी. एस. जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार छात्रों की इन उपलब्धियों पर गौरवान्वित है।