नैनीताल :-लॉकडाउन में हल्द्वानी प्रशासन द्वारा बिना पूर्व नोटिस दुकाने तोड़ दी गयी जिसका आम आदमी पार्टी हल्द्वानी इकाई ने प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में विरोध किया, विरोध करने पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा ज़िला अध्यक्ष संतोष कबडवाल, महानगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार कर भोटिया पड़ाव चौकी ले जाया गया, इस कार्रवाई की आम आदमी पार्टी नैनीताल इकाई कड़े शब्दों में निंदा करती है,
विरोध करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का,
ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल,
नगर अध्यक्ष शाकिर अली,
विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा
मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल,
नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार,
नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ),
नगर मंत्री विजय साह, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, युवा नेता मनीष लाल व शान बुरहान समेत समस्त कार्यकर्त्ताओं ने एक सुर में कहा कि जब संबंधित वाद न्यायालय में लंबित है इस दशा में दुकाने तोड़ने की कार्रवाई निंदनीय है,
और विरोध करने पर आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी नैनीताल कड़ा विरोध करती है, यदि प्रशासन द्वारा पीड़ित दुकानदारों के हक़ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को विवश होगी, जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी हल्द्वानी प्रशासन की होगी।