नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र भवाली तिरछाखेत में किसी बाहर के व्यक्ति द्वारा फारेस्ट की जमीन पर बिना अनुमति के मोटर रोड काटने के संबंध में कांग्रेसी विरोध में उतर आए हैं। जिसके चलते हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्य को रुकवा कर उचित कार्यवाही की मांग करी है।

बुधवार को पूर्व विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी को ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराया कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा भवाली के समीप तिरछाखेत नगारीगांव क्षेत्र में जंगलात की भूमि पर बिना अनुमति के मोटर रोड को काटकर इंस्टिट्यूट का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर इन दिनों तेजी से काम भी सुचारू है। जिसके चलते लगातार क्षेत्रवासी इसका विरोध कर रहे हैं। कहा कि बीते 40 वर्षो से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहें है लेकिन वह आज तक सड़क से वंचित है और बाहरी व्यक्ति ने वन भूमि पर अवैध रूप से कटिंग करवा दी है। जिसके लिए समस्त कांग्रेसियों ने मोटर मार्ग की कटिंग के कार्य को रोकने के संबंध में कुमाऊं कमिश्नर से उचित कार्यवाही की मांग की हैं।
इस दौरान हेम आर्य, खष्टी बिष्ट, मोहन कांडपाल, मोहन आर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।