नैनीताल। आगामी 19 जून को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां नैना देवी मंदिर का स्थापना दिवस सादगी के साथ ही मनाया जाएगा। मंदीर प्रबंधन ने बताया कि कार्यकम को सार्वजनिक नही किया गया है कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर के अंदर ही मुख्य पुजारी द्वारा ही पूजा अर्चना सहिय अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मां नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि हर साल मां नैना देवी मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता था, लेकिन बीते वर्ष से कोरोना महामारी के कारण मंदिर का स्थापना दिवस सादगी के साथ ही मनाया जा रहा है।

कहा कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करना जरूरी है मन्दिर में भजन आदि कार्यक्रमों के भीड़ और भंडारे मे का आयोजन करना संभव नही। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया की मंदिर के अंदर ही कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मां नैना देवी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। माता की कृपा से जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो फिर से पहले की भांति मंदिर में समस्त कार्यक्रमों के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।