नैनीताल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब जिला अस्पताल ने तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। जिसको लेकर जिला अस्पताल बीडी पांडे में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर बच्चों में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। बुधवार को पहले दिन एक दर्जन से अधिक बच्चों को न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाई गई।
बीडी पांडे अस्पताल पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि न्यूमोकोकल वैक्सीन बच्चो के फेफड़ो में निमोनिया और कोरोना संक्रमण से बचाव में प्रभावी साबित होगी। बताया कि हर बच्चें को वैक्सीन की तीन डोज लगानी है। जो कि डेढ़ माह, साढ़े तीन, माह और नौ माह की आयु के बच्चों में इसका बूस्टर डोज लगाया जाएगा। यह वैक्सीन बच्चों में संक्रमण से बचने में कारगर साबित होगा।

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब अक्टूबर में तीसरी लहर प्रभावी हो सकती है और इस तीसरी लहर में बच्चें सबसे अधिक प्रभावित होंगे। तीसरी लहर आने से पूर्व ही बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से सतर्क हो चुका है और बच्चों को न्युमोकोकल वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है।
जिला अस्पताल की सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि बीडी पांडे महिला अस्पताल में बच्चों में न्युमोकोकल वैक्सीन लगाना शुरू हो चुका है।पहले दिन एक दर्जन से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है। सप्ताह में हर बुधवार को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।