नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में जुआ खेलने के दौरान दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों युवक एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के स्नोव्यू क्षेत्र में सुबह के समय जुआ खेल रहे दो युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए उनका विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया क्षेत्रवासियों द्वारा किसी तरह मामले को शांत करवाया गया। और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

स्थानीय सभासद पुष्कर बोहरा का कहना है कि कोविड-19 के दौरान युवाओं को रोजगार छूट गया है जिस वजह से वह घर पर रहकर मानसिक रूप से ग्रसित होते जा रहे हैं जिस वजह से युवाओं में नशे और जुए जैसी लत बढ़ती जा रही है उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों युवकों में से किसी के विवाद से भी लड़ाई झगड़े से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन लगातार पुलिस को नशे और जुए की शिकायत मिल रही है जिस पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त कर नशे के कारोबारी व अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।