नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय में सुबह से बिल जमा करने वालों की लंबी लाइन लग गई। लेकिन इस दौरान बिल जमा करने में देरी होने पर उपभोक्ता भड़क गए। उपभोक्ताओं का कहना बिल जमा करने की लास्ट तिथि आने की वजह से लंबी लाइन लगी है लेकिन कर्मियों के कार्य को जल्द शुरू न करने व बिलिग काउंटर जल्द बंद होने की वजह से कई उपभोक्ताओं को बिल जमा किए बिना ही घर वापस जाना पड़ता है।

गुरुवार को नगर मल्लीताल उर्जा निगम कार्यलय में सुबह 9 बजे से बिल जमा करने वालों की लंबी लाइन लग गई। बिलिंग काउंटर 10 बजे खुलने तक का उपभोक्ता इंतजार करते रहें और 10 बजे काउंटर खुलने के आधे घण्टे बाद भी बिल जमा होना शुरू नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं ने भड़कना शुरू कर दिया। जिसके 40 मिनट बाद बिल जमा होना शुरू हुआ तो उवभोक्ताओं को राहत मिली।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने हारून रशीद ने बताया कि बिल जमा करने के सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण बिल जमा करने में 49 मिनट देरी हो गई।