नैनीताल। कैंची धाम की स्थापना दिवस पर गायककार नरेंद्र कुमार ने नीम करौली बाबा को एक गाना समर्पित किया है। जिसके बोल है “घोर अंधेरा है एक किरन तू, दुखी मन मेरा किस ओर देखूं। बाह पकड़ सही राह दिखा दे, नईया मेरी पार लगादे, ओ बाबा ओ बाबा ओ बाबा …..” इस कर्णप्रिय भजन को उन्होंने कैंची धाम की स्थापना दिवस पर देर शाम रिलीज़ किया है। उनके इस भजन में बाबा के प्रति श्रद्धा साफ साफ नजर आ रही है। इस भजन भक्तों के मन में भी बाबा के प्रति ह्रदय से श्रद्धा उमड़ पड़ी और लोगों ने इस भजन को खूब सहारा है। भजन को यूट्यूब में हजारों की संख्या में लाइक व कमेंट्स मिल चुके है।

बता दें कि मेरे बाबा नाम से प्रस्तुत भजन के बोल को डॉ ज्योति सक्सेना व रिकार्डिंग नवल सक्सेना व एडविन सीप्ले ने वीडियो बनाने में सहयोग दिया कम्पोजिंग स्वयं नरेंद्र कुमार ने ही कि है।
नरेंद्र बताते है कि वह तीन दशक से गायिकी से जुड़े हुए है। उनकी दर्जनों एलबम रिलीज़ हो चुकी है। कोरोना वरियर्स की हौसला अफ़जाई को लेकर भी स्वयं के गीत बना चुके है। बताया की बाबा के प्रति श्रद्धा भक्ति उनके ह्रदय में रची बसी है। कैंची धाम स्थापना दिवस पर हर वर्ष बाबा को समर्पित करते आ रहे है।