नैनीताल/भवाली। कोरोना महामारी के चलते दो साल से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं नगर के रेस्टोरेंट कारोबारी नीरज अधिकारी ने समाज में एक मिशाल कायम की हैं।
नीरज अधिकारी ने अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मात्र 200 रुपए में सब्जी की दुकान खोली और बकायदा नगर में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया।

रेस्टोरेंट कारोबारी नीरज अधिकारी ने बताया कि भवाली मुख्य चौराहे के समीप उनका क्वालिटी रेस्टोरेंट है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते दो सालों से रेस्टोरेंट बन्द होने के कारण उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। जिस कारण वह बैंक की किश्त व बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में उन्हें उनके पुस्तैनी कारोबार की याद आई, और उन्होंने परिवार का भरण पोषण हेतु पुस्तैनी कार्य को फिर से शुरु करने का निर्णय लिया और अपनी पत्नी के सहयोग से अपने क्वालिटी रेस्टोरेंट को क्वालिटी सब्जी भंडार में बदल दिया। जिससे अब वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
वही उनके दुख सुख में हमेशा उनके प्रिय दोस्त कुंदन सिंह बिष्ट हमेशा उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने हमेशा उनके सुख-दुख में साथ दिया। नीरज अधिकारी भी उन्हें अपने बड़े भाई के समान आदर देते हैं।