नैनीताल: राशन से लदा ट्रक बीच सड़क में फंसा, यातायात बाधित

नैनीताल। राजभवन की ओर जा रहा राशन से लदा ट्रक खड़ी चढ़ाई में बंद हो गया। काफी मशक्कत करने के बावजूद भी ट्रक चढ़ाई नही चढ़ सका। जिस वजह सड़क में लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे और पिकअप की से राशन को राजभवन तक ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर के समय राजभवन की ओर राशन से लदा ट्रक जा रहा था। डीएसबी परिसर की खड़ी चढ़ाई पर पहुँचते ही ट्रक रुक गया और काफी मशक्कतों बाद भी वह चढ़ाई नही चढ़ सका। जिस वहज से एक घण्टे तक सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, ललित कांडपाल और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद ट्रक का सामना पिकअप के द्वारा भिजवाया गया।

यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि राज्यपाल के निर्देशों पर राशन और अन्य सामग्री राजभवन भिजवाई जा रहीं थी। ट्रक पर भार अधिक होने की वजह से चढ़ाई नही चढ़ पाया। ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *