नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती खुर्पाताल क्षेत्र में रहने वाले 63 वर्षीय मोहन सिंह 4 दिन पहले पेट दर्द से पीड़ित थे अस्पताल में चेकअप के दौरान पता चला कि उनकी पेट के अंदर छोटी आत फट गई है। जिस कारण पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया है जल्द ही इसका ऑपरेशन नहीं किया गया तो कुछ भी कह पाना मुश्किल था। जिसके बाद 63 वर्षीय मोहन सिंह इलाज के लिए हल्द्वानी प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे लेकिन पैसों के आभाव के चलते इलाज न मिलने के कारण वह हार मान कर घर वापस आ गए। जो काम प्राइवेट अस्पताल नहीं कर पाया वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मोहन सिंह के पेट का ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी दान देकर कर दिखाया।

बता दे की नगर के एकमात्र जिला अस्पताल बीडी पांडे अपनी बेहतर सेवाओं के लिए लगातार चर्चाओ में है। जिला अस्पताल के ही डॉक्टरों ने एक ऐसे मरीज का सफल ऑपरेशन किया जो बाहर बड़े प्राइवेट अस्पतालों में खर्च के नाम से हार मान कर घर वापस आ चुका थे।
अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर के एस धामी ने बताया कि खुर्पाताल निवासी एक 63 वर्षीय बुजुर्ग बृहस्पतिवार की रात अस्पताल में पहुंचे। मरीज की हालत देख डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कर दिया। लगातार मरीज की बिगड़ती हालत को देख डॉक्टरों ने रात में ही उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया। 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया। मोहन सिंह की पेट की छोटी आत फटने से पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया था जल्द ऑपरेशन नहीं होता तो मरीज की मौत भी हो सकती थी। तुरंत उपचार मिलने के बाद अब मोहन बिल्कुल ठीक है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है जल्दी ठीक होने पर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।