नैनीताल। कोविड कर्फ़्यू के बावजूद भी लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहें है। मुख्यालय के समीपवर्ती भूमियाधार क्षेत्र में चोरों का दल रोजाना कहीं ना कहीं से कुछ भी चुरा के ले जा रहे हैं।

शुक्रवार को चोरों ने भूमियाधार देवी मंदिर से घंटियां और पैसे लेकर चुराकर ले गए। स्थानीय युवा नेता आकाश बिष्ट ने बताया कि भूमियाधार के आसपास के क्षेत्रों में चोर मंदिरों से घंटियां वह दानपात्र से पैसे चुरा रहे हैं। उन्होंने जल्द ही पुलिस विभाग से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि चोर कहीं से भी कुछ भी चुरा ले जा रहे हैं। क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त नहीं की गई तो जल्द वह डीएम और कमिश्नर को ज्ञापन देंगे।