नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक वर्चुवल मोड के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में माननीय जिला जज राजेन्द्र जोशी द्वारा जिन बन्दियों की जमानत न्यायालय द्वारा स्वीकार की जा चुकी है और वे अपने आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण जमानती भर पाने में असमर्थ हैं, तो उनके जमानतियों की धनराशि कम कराने के सम्बन्ध में पैनल अधिवक्ताओं द्वारा सम्बन्धित न्यायालयों में आवश्यक पैरवी कराने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया। जिला जज जोशी द्वारा बीमार कैदियों को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक जिला कारागर नैनीताल व अधीक्षक उप कारागार हल्द्वानी को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त शमनीय मामलों में निरूद्ध बन्दियों के मामलों को लोक अदालत में निस्तारित कराने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की मासिक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें जिला जज राजेन्द्र जोशी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत की कोविड माॅनेटरिंग कमेटी हेतु एक पी0एल0वी0 को नामित करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम0एम0 पाण्डे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल इमरान मौ0 खान, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व महेश सुयाल, तथा जिला बार अध्यक्ष नीरज शाह द्वारा प्रतिभाग किया गया।