नैनीताल/भवाली – सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का उत्तर भारत के लेफ्टिनेंट जनरल विशिष्ट सेवा मेडल एसएस महल व जीओसी द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्रदत्त शिक्षा की प्रशंसा की व इसके साथ ही विद्यालय परिसर में चल रहे निर्मणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यालय के जनरल एम्प्लॉयीज को उनके पारश्रमिक कार्यों के लिए सराहा।
कहा की ऑनलाइन शिक्षा में बढ़ते प्रयासों के कारण कैडेट्स का संपूर्ण विकास संभव हो पा रहा है, जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के उप – प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेशकुमार को ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया गया।
विद्यालय के विभिन्न निर्मणाधीन कार्यों एवं विद्यालय परिसर के सुरक्षित रख – रखाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम. प्रेमकुमार को ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया गया।
जी. ओ. सी. द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्रा के विद्यालयी कार्यों में सजगता की प्रशंसा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्या एवं सभी अधिकारी जी. ओ. सी के साथ विद्यालय के संपूर्ण निरीक्षण में उपस्थित रहें।