नैनीताल। नैनीताल पहुचीं सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल का शुभारंभ करने साथ विवि द्वारा डेवेलप किए गए ईआरपी साफ्टवेयर सिस्टम का भी अवलोकन किया।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विवि के विद्यर्थियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा नए शैक्षिक सत्र ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है। अकादमिक व प्रशासनिक क्रियाकलापों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाने के लिए ईआरपी साफ्टवेयर सिस्टम को भी डेवलेप किया गया है।

उन्होंने कुमाऊ विश्वविद्यालय की क्यूएस एशिया रैंकिंग में 551-600 रेंक एवं नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में फार्मेसी विभाग को 75 वीं रेंक हासिल होने पर विश्वविद्यालय की खूब सराहना की और कहा कि कुमाऊ विश्वविद्यालय न केवल देश मे बल्कि समूचे विश्व मे अपनी उपलब्धियों से अलग पहचान बनाएगा।