भारतीय योग संस्थान उत्तराखंड ने भी आनलाईन कार्यक्रम में लोंगो से सम्मिलित होने की, की अपील
देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर “जीओ और जीने दो” के मूल मंत्र के साथ भारतीय योग संस्थान ने पूरे देश में एवं विश्व भर में कार्यरत अपने निःशुल्क योग केन्द्रों के माध्यम से आनलाईन योग कार्यक्रम आयोजित करने का परोपकारी निर्णय लिया है।
इसी कडी़ में संस्थान की उत्तराखंड ईकाई भी अपने सभी जिला केन्द्रों के संचालकों और पदाधिकारियों के साथ मिल कर योग दिवस 21 जून सोमवार को आनलाईन योग कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम के सम्बंध में प्रांतीय मंत्री मोहनलाल विरमानी ने बताया कि सभी योग प्रेमियों के निशुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है जिसके उपरान्त सभी योग साधकों को एक दिन पहले अर्थात 20 जून की शाम को लिंक भेज दिया जायेगा। उन्होंने उत्तराखंड के प्रबुद्ध लोंगो से अनुरोध किया है कि इच्छुक योग प्रेमी नीचे दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर अपना अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करालें ताकि उन्हें Online Link भेजा जा सके। देहरादून के सभी नम्बर इस प्रकार हैंः 9520573114, 9837604447, 9897856487, 8755948701, 9412346867
ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 5ः30 बजे से 7ः30 बजे तक होगा, मुख्य काअयक्रम ठीक 6 बजे प्रारम्भ हो जायेंगे। सभी योग साधक प्रातः 5ः30 बजे से जुड़ जायें ताकि पूरे कार्यक्रम का आनंद लेकर लाभान्वित हों सकें और करें योग, रहे निरोग के मार्ग पर अग्रसर हों।

भारतीय योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा जारी कार्यक्रम व निर्देशों के अनुपालन में ही योग, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाओं का संचालन किया जायेगा।