नैनीताल। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 15 हजार लोगों में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। नैनीताल के नोडल अधिकारी संजीव खर्कवाल ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे से 21 व 22 जून को 18 प्लस युवाओं में वैक्सीनेशन के लिए https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर स्लॉट खोले जाएंगे।

बताया कि जिले में सोमवार को 44 हजार टीके प्राप्त हुए है। जिस वजह से 18 प्लस के लिए स्लॉट बढ़ाए जा रहें है। दूरस्थ पर्वतीय ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है जिसमें भवाली, भीमताल, रामगढ़, बेतालघाट व कोटाबाग आदि ग्रामीण क्षेत्र वैक्सीन के लिए आवंटित किए है। ग्रामीणों के रजिस्ट्रेशन मौके पर ही होंगे ताकि उन्हें रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी न हो।