भवाली/नैनीताल। देश के प्रतिष्ठित रक्षा संस्थान एयर फोर्स एकेडमी (वायु सेना अकादमी) हैदराबाद में शनिवार को 207 वें कोर्स की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।
जिसमें सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के 2017 बैच के तीन छात्र ऐश्वर्य सिंह, संजय कुमार एवं कुमार सचिन भी पास आउट हुए।
ऐश्वर्य सिंह ने ग्राउंड विषयों में श्रेष्ठ स्कोर प्राप्त किया एवं कोर्स में पाँचवा स्थान प्राप्त किया। ऐश्वर्य एवं संजय ने फाइटर स्ट्रीम में महारत हासिल की जबकि सचिन ने हेलीकाॅप्टर स्ट्रीम में विशेषता हासिल की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्रा ने छात्रों द्वारा निरंतर हो रहे श्रेष्ठ प्रदर्शनों पर हर्ष अभिव्यक्त किया है। प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम. प्रेम कुमार, उप – प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेश कुमार, श्री जी. एस. जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।