नैनीताल। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहा पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही दूसरी ओर बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन होने से मोटर मार्ग ध्वस्त हो गए साथ ही कई जगह पर भूस्खलन का मलवा आवासीय मकानों में घुस गया।
वहीं भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे पर गरमपानी के समीप स्थित जौरासी में शनिवार देर रात खनेरिया की पहाड़ी दरकने से बोल्डर व मलवा धीरेंद्र मेहरा के आवासीय मकान में घुस गया। जिसके बाद भवन में मौजूद 3 लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई।
बोल्डर से धीरेंद्र मेहरा के मकान की दीवारें ध्वस्त हो गई। साथ ही उनके भवन की दूसरी मंजिल तक भी भारी मात्रा में मलवा और बोल्डर घुस गया। हादसे के वक्त घर में धीरेन्द्र की पत्नी रेखा , उनकी विकलांग पुत्री रश्मि व पुत्र तुषार मौजूद थे।
बोल्डरो की आवाज सुन रेखा ने अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से बाहर भागी। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके में पहुंच गए। जिसके बाद रेखा और उनके बच्चों ने अन्य व्यक्ति के घर जाकर शरण ली।