नैनीताल। नैनीताल में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोविड कर्फ़्यू की ढील के बाद अब नैनीताल में पर्यटन सीजन धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। जिससे पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों के चेहरों में काफी रौनक आने लगी है। व्यवसाइयों ने उम्मीद जताई है कि अब उनके कारोबार में इजाफ़ा होगा।

बता दें कि रविवार को भी शाम के समय बारिश रुकने पर पर्यटकों ने होटल से निकल नैनीझील में नोकविहार का लुफ़्त उठाने के साथ ही अन्य नो पेमेंट पर्यटन स्थल हनुमानगढ़ी, किलबरी, पंगुट, स्नोव्यू, श्यामखेत, भीमताल, मुक्तेश्वर, नोकुचियताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों का दीदार किया। इस दौरान पर्यटकों ने ऊंची पहाड़ियों पर उठे कोहरे के साथ फ़ोटो को अपने कैमरे में कैद किया।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल लेक ब्रिज से शाम को चार बजे नगर में करीब 400 वाहनों ने प्रवेश किया।