नैनीताल। मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र से चंपावत जा रहें पांच बाराती सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पांचों घायलों को बारात की ही गाड़ी में जिला अस्पताल लाया गया औऱ उनका उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र मंगोली थापला से शनिवार को एक बारात चम्पावत देवीधुरा के लिए निकली। इस दौरान लागतार मूसलाधार बारिश के चलते देवीधुरा के पास सड़क पर मलवा आ गया और जेसीबी मशीन सड़क से मलवा साफ कर रही थी । इस दौरान एक युवक तीन महिलाएं व एक बच्चा सड़क पर आए मलवे को पार करने के लिए जेसीबी पर बैठ गए जैसे ही जेसीबी मशीन आगे बढ़ी उसका एक टायर मिट्टी में धस गया और जेसीबी पलट कर खाई में जा गिरी। इस दौरान पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको बारात की गाड़ी से जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया और उपचार दिया गया।

इमरजेंसी में तैनात डॉ. कासिम खान ने बताया कि मंजू शर्मा मल्लीताल निवासी गम्भीर रुप से चोटिल हो गई उनका हाथ फ्रेक्चर है जिस वजह से उन्हें अस्पताल में ही भर्ती किया गया है। वहीं किरन तिवारी, मोनू जोशी, श्यामा जोशी व चैतन्य को हल्की चोट है जिन्हें प्रथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।