देहरादून : भारतीय योग संस्थान के साथ सैंकडो़ं योग साधकों ने की सहभागिता और जताई निरोग रहने की ललक

दून सहित पूरे प्रदेश में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

अन्य संस्थाओं सहित भारतीय मजदूर संघ ने भी आयोजित किये कार्यक्रम

देहरादून। आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहाँ पूरे विश्व में लाखों की संख्या में योग साधकों और योग प्रेमियों ने रुचि अभिब्यक्त की वहीं भारतीय योग संस्थान, उत्तराखंड की देहरादून ईकाई ने सैंकडो़ योग साधकों के साथ वृहद आनलाईन योगा कार्यक्रम आयोजित कर बहुत ही सुन्दर ढंग से मनाया।
कार्यक्रम अपने निर्धारित समय 5:30 बजे प्रारम्भ हो कर 7:15 बजे तक चला।
वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश जोशी एवं बिन्दु जोशी ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया तत्पश्चात योग और प्राणायाम व ध्यान की चुनिंदा क्रियायें कराईं गयी। प्रदेश मंत्री मोहनलाल विरमानी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विदिशा मैडम ने संचालन व मनोज राजदेवन, रंजीता राणा, गुलशन कुमार व सचिन धीमान ने भजन-गीत सुनाकर किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के कुशल योग शिक्षकों के द्वारा एवं देहरादून के चारों जिलाप्रमुखों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में सभी सहभागियों एवं योग प्रेमियों ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में देहरादून में योग की अलख जगाने वाले योग गुरू स्व. राधेश्याम जोशी को याद करते हुये उनका जन जन के स्वस्थ जीवन के लिए उपयोगी योग, प्राणायाम व ध्यान के सम्बंध में अविस्मरणीय योग दान का संस्मरण किया गया।

ज्ञात हो कि आज प्रातः से ही पूरी दून वैली योगमय दिखाई पड़ रही थी। भारतीय मजदूर संघ ने काँवली रोड स्थित कार्यालय पर एवं अनेकों संस्थाओं व योग प्रेमियों नेअपने अपने घरों पर ही रहकर योग दिवस मनाया और करो योग रहो निरोगत्रका संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *