नैनीताल। डीएसए मैदान में सोमवार को 18 प्लस और 45 प्लस साल तक के लोगों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। डीएसए मैदान में 18 प्लस वालों को 1110 और 45 प्लस वालों को सभी लोगों को आधा घंटा डॉक्टर की देखरेख में रखा गया। वही टीकाकरण करने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव खर्कवाल ने बताया कि 18 प्लस वालों के लिए 1000 रोज लगाने का लक्ष्य रखा गया। मगर युवाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण 18 प्लस वालों को 1110 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान कमल जोशी,वंदना कांडपाल, मोहित लाल साह, अमृता रानी, विशाल मार्टिन व हरीश राणा देवेंद्र, मनोज, आरती बिष्ट, रहीश अहमद आदि शामिल रहे।