नैनीताल– इन दिनों लगातार बाहरी राज्यों से पर्यटक भारी संख्या में नैनीताल पहुँच रहे है। वही 16 जून को गुडगांव से नैनीताल घूमने आए पूर्व आईएएस अधिकारी सोमवार को वापस गुड़गांव जाने के लिए निकल रहे थे इसी दौरान वह अचानक बेहोश गए,परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गुड़गांव निवासी 69 वर्षीय पूर्व आईएएस अधिकारी केपी लाल अपने परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए हुए थे जो नगर के पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में छुट्टी मनाने के लिए रुके हुए थे। सोमवार की सुबह जब वह वापस गुड़गांव के लिए निकल रहे थे तभी अचानक केपी लाल बेहोश हो गए तुरंत ही उनके परिजनों द्वारा उन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मृतक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव थे। उनकी मौत के बाद कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके परिजनों के साथ देखे गए।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शीतांशु शर्मा ने बताया कि केपी लाल को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।