नैनीताल। 15 दिन के कुमाऊं दौरे पर नैनीताल पहुंची सुबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को सरोवर नगरी के सुप्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए। मंदिर प्रांगण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पहुंचकर पूजा अर्चना की साथ ही प्रदेश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना करी।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान लोग अधिक से अधिक अपने घरों में रहकर स्वस्थ रहें बिना किसी काम के बाहर न निकले। वही उन्होंने कोरोना से पीड़ित लोगों व जल्द ही इस बीमारी से दुनिया को निजात दिलाने के लिए मां ना देवी से प्रार्थना की।

नैनीताल के भोटिया मार्केट, तिब्बती व समस्त व्यापारियों ने सुबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन,एसपी सिटी क्राइम देवेंद्र पिंचा तल्लीताल ऐसो विजय मेहता, सीओ सिटी विजय थापा, एसएसआई कश्मीर सिंह साथ ही एलआईयू के कई अधिकारी मौजूद रहे।