नैनीताल। इन दिनों लगातार नैनीताल में पर्यटकों के आने से नाव चालकों में भी पर्यटकों को जल्द से जल्द अपने नाव में बिठाने की होड़ लगी हुई है। इसी दौरान दो नाव चालकों में पर्यटकों को नाव में बैठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई और एक नाव चालक बुरी तरह से घायल हो गया।

बता दें कि इन दिनों कोविड गाइडलाइन में दी गई ढील के बाद अन्य राज्यों से लगातार पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। वही नैनीताल में छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले लोगों में पर्यटको के आने से अच्छे मुनाफे की उम्मीद लगी हुई है। सभी नाव चालको में लगातार पर्यटकों को अपनी नाव में सबसे पहले बैठने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच पर्यटकों को लेकर दोनों नाव चलको में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों हाथापाई पर उतर आए इस दौरान एक नाव चालक बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बोट स्टैंड पर पहुंचे एसआई हरीश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने नाव चालकों को जमकर फटकार लगाई और दोनों को मल्लीताल चौकी ले आए।
एसआई हरिश सिंह ने बताया कि मनोरा निवासी मोहन राम व आयारपाटा निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ शांति भंग करने पर चलानी कार्यवाही की गई साथ ही दोनो को सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया।