नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से युवक रोड के किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कोई कुछ समझ पता पिकअप सवार मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों द्वारा युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया।
जानकारी के मुताबिक ब्रॉडवे होटल मल्लीताल निवासी सजंय कुमार को एक अज्ञात पिकअप सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा युवक को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे भर्ती कर दिया गया।

इमरजेंसी में तैनात डॉ अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि युवक को गंभीर चोटे आई है।उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है साथ ही युवक को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।
वही एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित अभी तक कोई शिकायत संज्ञान में नहीं आई है शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी जाएगी फिलहाल वाहन चालक की तलाश की जा रही।