नैनीताल: कोविड जांच के फर्जीवाड़े पर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

नैनीताल। नैनीताल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में संपन्न हुए कुंभ मेले में फर्जी कोविड जांच कराए जाने को लेकर मल्लीताल पन्त पार्क पर सरकार का विरोध कर जमकर नारेबाजी करी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सरकार के कार्यकाल को पांच साल पूरे होने जा रहें है और इन पांच सालों में सरकार ने सिर्फ आम जनता के साथ खिलवाड़ व जमकर घोटाला किया और मुख्यमंत्री के चेहरे को बदला है। हरिद्वार कुम्भ के दौरान फर्जी कोविड जांच भी घोटाले में शामिल हो चुका है। कहा कि राज्य सरकार व सम्बंधित ठेकेदारों ने आपस में मिलकर आम जनता के पैसों के साथ खिलवाड़ किया है।

उन्होंने कुम्भ के मेंले में हुई कोरोना जाँच अनियमिताओं के चलते नैतिकता के तौर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे की मांग करी तथा प्रदेश की जनता को अवगत कराते हुए सरकार के पापों से भरे मटके को फोड़ जोरदार नारेबाज़ी प्रदर्शन करा।

प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, शाकिर अली, विनोद कुमार, किशन लाल, विजय साह, शान बुरहान, राजेन्द्र लाल, अब्दुल हुसैन, पदम् राजपूत, अंजुम, मो. खुर्शीद हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *