पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड में इंडस्ट्रीज को दिया जाएगा बढ़ावा:- गणेश जोशी

 

नैनीताल। नैनीताल पहुँचे औद्योगिक विकास व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का राज्य अतिथि ग्रह सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

इस दौरान आद्योगिक विकास व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी पत्रकारों से रूबरू हुए और कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में कई बड़ी इकाई है बीते वर्ष से कोरोना महामारी के चलते इंडस्ट्रीज को काफी नुकसान हुआ है और उनके द्वारा लगातार भृमण कर समस्याओं को सुन निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक इंडस्ट्रीज हो जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन को भी रोका जाएगा। कहा कि उत्तराखंड पर्यटक स्थल है जिसकों देखते हुए होटल व इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा और पर्यटन क्षेत्र में होटल इंडस्ट्रीज में बड़ा ग्रुप इस कार्य करेगा।

वहीं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आए थे और उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में चार धाम है और पांचवा धाम सैन्य धाम बन रहा है।

गणेश जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 2022 चुनाव में उन्हें एक बार फिर भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *