नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र पटवाडांगर में फ़िल्म सिटी बनाने की उम्मीद एक बार फिर से जगने लगी है। बीते छह सालों से उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य व अनामिका फ़िल्म सोसाइटी नैनीताल के अध्यक्ष सुदर्शन साह पटवाडांगर में फ़िल्म सिटी बनाने के लिए प्रयास कर रहें है। अनामिका फ़िल्म सोसाइटी के अध्यक्ष ने सुदर्शन साह ने पटवाडांगर को विकसित कर फ़िल्म सिटी बनाए जाने को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात कर मांग करी।
वहीं गुरुवार को नैनीताल पहुँचे आद्योगिक विकास व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पटवाडांगर में कृषि विभाग की 50 एकड़ जमीन है वही 50 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग की है। उन्होंने कहा कि पटवाडांगर में फ़िल्म सिटी बनाने को लेकर अथक प्रयास किए जाएंगे।

बता दें कि फ़िल्म शूटिंग के लिए नैनीताल फिल्मकारों की पहली पसंद हुआ करती थी। इसी के चलते नैनीताल के समीप पटवाडांगर में फ़िल्म सिटी बनाने के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन सरकार की सुस्ती व ब्यूरोक्रेसी की मनमानी के कारण अब तक यहां फ़िल्म सिटी वंचित रह गया।
आपको बता दें कि पटवाडांगर में फ़िल्म सिटी बनाने की घोषणा हरीश रावत ने सन 2016 में करी थी लेकिन शासन स्तर से कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं 2017 में देहरादून में चल रहे इन्वेस्टर समिट में फ़िल्म सिटी बनने के लिए मुहर भी लग चुकी थी। जिसके बाद यहां पर इसके लिए बहुत कार्य भी किए गए लेकिन आज तक फ़िल्म सिटी बन नही पाई।