नैनीताल। नैनीताल में लगातार साइबर क्राइम अपने पसार रहा है आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहें है। नैनीताल में एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती को अश्लीलत सन्देश भेजने का मामला सामने आया है। जिस पर युवती ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पर जुट चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसके प्रेमी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर मैसेज आने लगे। युवती ने बिना कुछ सोचे समझे बगैर उस युवक को अपना प्रेमी समझ मैसेज करना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ दिन बाद युवती को अश्लील मैसेज आने लगे इतना ही नही युवती को अश्लील फोटोस व वीडियो भी आने लगे। युवती के विरोध करने के बावजूद भी अश्लील मैसेज आना बंद नही हुआ।

युवती ने बताया कि जिसके बाद उसने अपने प्रेमी को फोन कर मिलने के लिए कहा। मिलने पर उसने गुस्से में कहा कि वह उसे इस तरह के मैसेज उसे न भेजे। लेकिन युवक के समझ से सब परे था। जिसके बाद दोनों ने इस सम्बंध में बात करी तो पता चला युवती से उसके प्रेमी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेज आ रहें है। जिस पर दोनों ने कोतवाली आकर पुलिस को शिकायती पत्र सौपा।
मल्लीताल कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पर जुट चुकी है।