राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान अल्मोड़ा ने कंवर्टिंग प्रोटोटाइप इंटू स्टार्टअप एंड उत्तराखण्ड प्रॉस्पेक्टिव का आयोजित किया ऑनलाइन वेबिनार

आकांक्षी माड़मी 

उत्तराखंड से मुकेश चन्द्र केस्टवाल उद्यम एवम् स्टार्टअप को देश भर में दिला रहे नई ऊचाईया
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान अल्मोड़ा द्वारा कंवर्टिंग प्रोटोटाइप इंटू स्टार्टअप एंड उत्तराखण्ड प्रॉस्पेक्टिव पर एक दिवसीय राषट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबीनार को सफल बनाने में प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रो सीमा श्रीवास्तव एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम की नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमय्यां की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वेबिनर के मुख्य अतिथि सफल उद्यमी एवं सीनियर इनक्यूबेशन मनेजर मुकेश चन्द्र केस्टवाल रहे जो कि Headstart Network Foundation के इनोवेशन हब के सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है जो भारत का सबसे पुराना स्टार्टअप इनेब्लर रहा है जिसकी शाखाएं भारत सहित फिनलैंड एवं बर्लिन में रही है।

पूर्व में ये अटल इनक्यूबेशन सेंटर जो कि नीति आयोग से सम्बद्ध है उसमें भी इनक्यूबेशन मैनेजर रह चुके है मुकेश केस्तवाल का नवाचार , उद्यम एवं अनुसंधान के क्षेत्र में वृहद कार्यानुभव रहा है और उन्हें 5 पेटेंट और 4 ट्रेडमार्क भी प्राप्त है ।

उत्तराखंड इसमें पहल कर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है उन्होंने वेबिनार में उत्तराखण्ड के नैनीताल , अल्मोड़ा , देहरादून में स्टार्टअप कि अपार संभावनाएं पर चर्चा करते हुए स्टार्टअप के पंजीकरण से लेकर उत्पाद कि मार्केटिंग लॉजिस्टिक से लेकर आई पी आर संबंधी महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

साथ ही युवाओं को अपने विद्यार्थी जीवन से ही स्वरोजगार की ओर रुझान रखना चाहिए और स्टार्टअप विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए स्टार्टअप के वित्त सहायता हेतु अटल इनोवेशन मिशन डी एस टी,स्टार्टअप यूके ,निधि प्रयास इत्यादि संस्थानों से संपर्क कर सकते है ।

इसी के साथ संगोष्ठी में सफल उद्यमी कैसे बना जाए उसके मूलभूत सिद्धांतो को नए आयाम क्या है इत्यादि पहलुओं पर जोर दिया गया।
इस विबिनार में उत्तराखण्ड के साथ ही चेन्नई, हरियाणा , दिल्ली, मणिपुर,हरियाणा,आसाम,मध्य प्रदेश,कर्नाटक, मणिपुर तेलंगाना छत्तीसगढ़ केरल ओडिशा उत्तर प्रदेश गुजरात इत्यादि राज्यों से प्रतिभागियों ने शिरकत करी ।
वेबिनार का सफल संचालन स्टार्टअप इकोसिस्टम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमय्याँ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *