भवाली। नगर में कोतवाली पुलिस द्वारा 22 जून से 28 जून तक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा कोतवाली में नशे के आदि लोगों की काउंसलिंग की जा रही है। वही शनिवार को पुलिस ने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए 2 हैल्पलाइन नम्बर 7519051905 व 9719291929 जारी किए है। और मुनादी कर इन नम्बरों की सूचना लोगो को दी गई। जिसमें जनता अपने आसपास नशे के कारोबार करने वालो की सूचना दे सकती है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन नम्बरों लोग उन्हें सूचना दे। सूचना देने वालो की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस दौरान मनोज पांडे, आनन्द बिष्ट, चंदन समेत कई लोग मौजूद रहे।