नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल हरिनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर उसकी बेटी को जबरन उससे छीनने व उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। जिस पर महिला ने तल्लीताल थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है। तहरीर के आधार पर महिला के ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर तल्लीताल हरीनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का हल्द्वानी निवासी ऋतुराज नाम के व्यक्ति से विवाह हुआ है। दो महा पूर्व पारिवारिक अनबन के चलते महिला ससुराल छोड़ अपने मायके आ गई। बीती रात पति अपने परिवार समेत महिला के मायके आ पहुंचा। जिसके बाद वह महिला से अपनी बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो पति और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। परिजनों व पड़ोसियों द्वारा किसी तरह उनके बीच लड़ाई को शांत करवाया गया।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर हल्द्वानी निवासी ऋतुराज और उसकी मां व बहन के खिलाफ महिला पर मारपीट करने के संबंध में आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।