नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। नैनीताल में आने वाले पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसा ही मामला नैनीताल के एक होटल में देखने को मिला जिसमें एक पर्यटन व्यवसाय को ठगों ने टूर ऑपरेटर बनकर ठग लिया।
मल्लीताल कोतवाली में पर्यटन कारोबारी गोपाल सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उन्हें किसी इंद्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति का फोन आया था। जिसमें उसने खुद को टूर ऑपरेटर बता कर उनके होटल में 20 कमरे बुक करवा लिए। कुछ ही समय बाद वह कमरे लेने के नाम पर आनाकानी करने लगा इसी बीच उसने होटल कारोबारी से ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 5500 रुपए भी एडवांसड अपने खाते में डलवा लिए। जिसके बाद टूर ऑपरेटर द्वारा पर्यटन कारोबारी से पर्यटकों को ले जाने के लिए बारापत्थर में गाड़ी मंगवा ली।लेकिन जब टैक्सियां बारापत्थर पहुचीं तो उन्हें वहां पर कोई भी पर्यटक नजर नहीं आया।

गोपाल सिंह द्वारा लगातार टूर ऑपरेटर को फोन लगाया गया और इस पर उक्त व्यक्ति का फ़ोन नही लगा। जिस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी होने का अहसास हुआ तो तुरंत ही गोपाल सिंह मल्लीताल कोतवाली शिकायती पत्र लेकर पहुंचे और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करी।
एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि पर्यटन व्यवसाई द्वारा दी गई शिकायत पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।