दून की प्रख्यात गोयल फोटो कम्पनी शाप में लगी आग : कडी़ मेहनत से एक घंटे में किया काबू, लाखों की क्षति
देहरादून। आज दोपहर करीब दो बजे घंटाघर के निकट चकराता रोड पर दून की काफी पुरानी व प्रख्यात गोयल फोटो कम्पनी की दुकान पर शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान दोदिनों से बंद थी।

बताया जा रहा आग इतनी भयावाह थी कोई बडी़ घटना घटित हो सकती थी। दो दिन के साप्ताहिक लाकडाऊन के चलते दुकान के भीतरी हिस्से में रखी फोटो लैव की कीमतीं मशीनों के कक्ष में आग लगी, जहाँ किसी भी ओर से अंदर जाना मुश्किल था। फायर सर्विस के जबानों की कडी़ मेहनत से मजबूत बनी दीवार को तोड़ने में और अन्दर पानी फेंकने के लिए काफी दिक्कते हुईं फिर भी उनकी मेहनत रंग लाई और आग पर काबू पाया गया। दर असल दुकान के फ्रंट से भयंकर धुयें की बजह घुसना नमुमकिन हो गया था फिर अग्निशमन दल के यौद्धा अपनी जान को जोखिम में डाल कर अन्दर घुस ही गये और जब अन्दर जाकर उन्होंने देखा कि यह आग अन्दर रखी यूपीएस की 25-30 बैटरी वाली बस में शार्ट होने से आग भयावह हुई।
ज्ञात हो कि यूपीसीएल के कर्मचारी निशी, ध्यानी, नरेन्दर आदि भी मौके पर पहुँच गये और थ्री फेस कनेक्शनों को काटकर जोखिम को बचाया गया।
दुकान स्वामिनी सुप्रिया गोयल व सुपत्र मनु गोयल जो पास में ही रहते हैं सूचना मिलते ही तत्काल पहुँच गये और आसपडो़स के लोंगों ने भी सहयोगी भावना के साथ मेहनत की। नुकसान का अनुमान है कि लगभग दस बारह लाख की तो क्षति हुई ही होगी यदि मशीनों में कोई दिक्कत न आई तो!