पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सूखाताल झील का किया निरीक्षण

नैनीताल। शनिवार को नैनीताल पहुँचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को सूखाताल क्षेत्र में निर्मित की जा रही कृतिम झील के कार्यों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द कृतिम झील के कार्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सूखाताल में लगभग 26 करोड़ की लागत से पुनर्जीवित किए जा रहें कार्यो के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की घोषणा सीएम पद पर रहते हुए करी थी। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सूखाताल क्षेत्र में जल्द से जल्द विकास कार्यों पूरा कर पर्यटन हब बनाया जाए।

वहीं कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के जीएम एपी बाजपेई ने पूर्व सीएम को बताया कि इस झील में पानी को एकत्रित करने के लिए क्षेत्र में करीब 15 पंप लगेंगे जिससे जमा पानी को बाहर कर भूमिगत पानी को बोरिंग से झील में डालेंगे।

इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, प्राधिकरण सहायक अभियंता सीएम शाह, पूरन मेहरा, गोपाल रावत, मनोज रावत, दया किशन पोखरिया, मोहित साह, विश्वकेतु वैद्य, रविन्द्र बिष्ट, मनोज जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *