नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को नैनीताल पहुँचे इस दौरान उन्होंने नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। देश को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड पौड़ी निवासी प्रणेता सच्चिदानंद भारती के जल सरक्षंण के प्रयासों की सराहना करी। वहीं प्रधानमंत्री ने आगामी ओलंपिक को लेकर देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया व उन्हें प्रोत्साहन करने को कहा।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना काल के गिलोय व हर्बल चीजों का अधिक से अधिक उयोग करने को कहा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की बात कही जिस पर उहोंने कहा कि यह बात अब पुरानी हो चुकी है इस पर अब कोई बात न कि जाए। कहा कि मुख्यमंत्री का नया चेहरा मुझसे बेहतर कार्य करेगा। शायद इसीलिए चेहरा बदला हो। पूर्व सीएम ने कहा कि नए मुख्यमंत्री राज्य के लिए बेहतर कार्य कर रहें है।