नैनीताल। लगातार बढ़ती महंगाई औऱ हरिद्वार में हुए कोविड जांच घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ तल्लीताल गांधी पार्क में जमकर नारेबाजी करी।
मंगलवार को नैनीताल के तल्लीताल गांधी चौक पर कांग्रेसियों ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने “मोदी ने उपलब्धि पाई कमरतोड़ महंगाई आई” सहित अन्य नारे लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के लिए ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान भजन गाया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने हरिद्वार कुंभ मेले में कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कहा कि जिन एजेंसीयो को कोरोना जांच के लिए टेंडर दिए गए थे वह कोरोना जांच करने में सफल नही हुए। वहीं जांच करने वाली एजेंसी ने सारा दोष लैब के मत्थे डाल दिया।
पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के 5 साल पूरे होने को है लेकिन अब तक सरकार ने केवल जनता के साथ धोखा किया है व घोटाले पर घोटाला किया है। बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है महामारी के दौरान भी जनता परेशान थी लेकिन सरकार लगातार अपनी महंगाई को बढ़ाने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार मुह तोड़ जवाब देगी।
इस दौरान सतीश खेड़कर, जेके शर्मा, भावना भट्ट, हितेश साह, कैलाश अधिकारी, कैलाश मिश्रा, हिमांशु पांडे,हेम आर्य, मुकेश जोशी, भोला दत्त समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।