नैनीताल। कोविड 19 की दूसरी लहर के चलते बीते दो महीनों से पर्यटकों के लिए नैनीताल के पर्यटन स्थलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। वहीं नैनीताल के प्रसिद्ध प्राणी उद्यान ज़ू को भी बंद कर दिया था। जिसको अब राज्य सरकार द्वारा कोविड नियमों में दी गई रियायत के बावजूद कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बुधवार से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, साथ ही हिमालय बोटेनिकल गार्डन व वुडलैंड वाटरफॉल भी पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे।
वन क्षेत्राधिकारी जीबी पंत उच्च स्थली प्राणी उद्यान अजय रावत ने बताया कि नैनीताल आने वाले पर्यटको के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए बुधवार से ज़ू को खोल दिया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटकों को नियमों का पालन कराते हुए भृमण कराया जाएगा वहीं मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग कराया जाएगा।