नैनीताल। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार बुधवार को नैनीताल पहुँचें। इस दौरान उन्होंने नैनीताल क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में पुलिस हमेशा सर्तक रहीं है और प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं पुलिस चार महीनें के अभियान के तहत कार्य करने की तैयारियां कर रहीं है जिसके अंतर्गत महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति के साथ ही साईबर सुरक्षा पर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पुलिस की भर्तियां नही हो पाई। अब अगस्त माह के अंत तक एक हजार से 12 सौ तक पुलिस की नई भर्तियां करी जाएंगी।
इस दौरान कुमाऊँ आईजी अजय रौतेला, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीओ विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, एसओ विजय मेहता समेत अन्य लोग मौजूद रहें।