नैनीताल। गढ़वाल और कुमाऊं की घटनाओं पर आधारित फिल्म ” गदेरा ” जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। “गदेरा” फिल्म का निर्दशन योगेश वत्स ने किया हैं।
उन्होंने बताया यह फिल्म ब्रिटिश दौर की घटनाओं पर आधारित है। फीचर फिल्म गदेरा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की तैयारिया चल रही हैं। गौरतलब हैं की गदेरा ब्रिटिश दौर पर बनने वाली पहली गढ़वाली फिल्म हैं। फिल्म में काफ़ी ऐसी घटनाओं को फिल्माया गया हैं जो गढ़वाल और कुमाऊं के शौर्य और पराक्रम को दर्शायेंगी।
कुछ माह पूर्व उत्तराखंड की वादियों में शूट फिल्माया गया था। जिमसें काफी सीन ऋषिकेश और रामनगर में शूट किए गए थे और इसके अलावा नैनीताल ,शस्त्रधारा , चमोली और उत्तरकाशी एवम हरसिल की वादियों में फिल्म की शूटिंग की गई हैं।

फिल्म की कहानी गदेरा के आसपास की घटनाओं पर बुनी हुई हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई के नामचीन स्टूडियो में चला हुआ हैं जो कुछ समय में पूर्ण हो जायेगा। फिल्म रिलीज़ के विषय में निर्देशक ने बताया की फिल्म को सबसे बड़े ओटीटी पर रिलीज़ की बातचीत अभी चल रही हैं ।जल्द ही दर्शकों को रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म से भी अवगत करवाया जायेगा साथ ही निर्देशक ने कहा की अगर जल्द सिनेमा थिएटर खुलते हैं और महामारी के बाद के हालात सामान्य होंगे तो फिल्म को सम्पूर्ण भारत के थिएटर पर रिलीज़ किया जाएगा।