नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र बल्दियाखान पर सुबह तड़के एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरे युवक की वाहन के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह रूसी गांव निवासी सुंदर सिंह मेहरा अपने वाहन मैक्स नम्बर यूए04डी8595 से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी जा रहें थे। इस दौरान अचानक वाहन का दरवाजा खुल गया औऱ वह दरवाजा बंद कर रहें थे तभी दरवाजा पहाड़ी से टकराकर हल्द्वानी मोटर मार्ग बल्दियाखान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान चालक की वाहन के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं साथी खगन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना वहां से गुजर रहें स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुचीं पुलिस ने वाहन के नीचे दबे म्रत युवक को बाहर निकाला व घायल युवक को जिला अस्पताल बीडी पांडे उपचार के लिए पहुँचया।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि सुबह 5 बजे सब्जी लकेर हल्द्वानी मंडी जा रहें युवक के वाहन का दरवाजा खुलकर पहाड़ी से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उपचार के लिए चोटिल युवक को जिला अस्पताल पहुँचया वहीं मृतक के शव को भी बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया है।