नैनीताल: विधायक संजीव आर्य ने किया 65 लाख 51 हजार की योजनाओं का शिलान्यास

 

 

नैनीताल। नैनीताल विधानसभा के विधायक संजीव आर्य पिछले साढे 4 सालों से अपने पूरे विधानसभा में विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा विकासखंड के सीमांत क्षेत्र के अलग-अलग गांव में विकास कार्यों को लेकर बीती रोज मौना बाना में स्वीकृत 65 लाख 51 हजार की निम्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

विधायक संजीव आर्य ने बताया नाईसीला के बाना में, माता मरियम ग्रेटो से पुलिया की ओर, सीसी मार्ग हेतु, स्वीकृत धनराशि 3 लाख 33हजार, बाना में माता मरियम ग्रेटो से कब्रिस्तान की ओर सीसी मार्ग निर्माण हेतु , स्वीकृत धनराशि 4 लाख 70 हजार, बाना में मुन्ना थॉमस के घर से मोहन जेम्स के घर तक दीवार एवं सीसी मार्ग निर्माण हेतु धनराशि 5 लाख 41 हजार, बाना में मुन्ना थॉमस के घर से, जीवन जॉर्ज के घर एवं जेम्स के घर तक पुलिया तथा सीसी मार्ग निर्माण हेतु, स्वीकृत धनराशि रुपया 5 लाख 57 हजार, मोना जाने वाले मुख्य मार्ग मे बसानी गधेरे में रपटा निर्माण हेतु स्वीकृत धनराश रुपया 6 लाख 51 हजार, मोना स्थित ट्रांसफार्मर से टॉमस के घर तक सीसी मार्ग निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि रुपया 8 लाख 45 हजार, मोना अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में नई पेयजल लाइन तथा 20 किलो लीटर क्षमता के आरसीसी जलाशय निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि रुपया18 लाख 32 हजार, बाना में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु, नई पाइप लाइन एवं 20 किलो लीटर क्षमता के आरसीसी जलाशय के निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि रुपया 13 लाख 53 हजार कार्यों का शिलान्यास किया।

इस मौके पर प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट , जिला पंचायत सदस्य, लेखा भट्ट,जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी नैनीताल हरीश भट्ट, चर्च के फादर, रवि कुमार ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश उप्रेती ,प्रदीप मारकुश ,विनय मार्टिन, एडवोकेट रवि बिष्ट, पूर्व प्रधान मथुरा दत्त ,सुरेश चंद्र एवं अधिशासी अभियंता पी एम जे एस वाय ,अधिशासी अभियंता, जल संस्थान नैनीताल, सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामवासी मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *